भुखमरी की कगार पर पहुंचे, जिला बैठक में फूट पड़ा आक्रोश बक्सर खबर। बक्सर जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक आपात बैठक सोमवार को शहनाई पैलेस में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्णा चौबे ने की और संचालन जिला कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद ने किया। इस दौरान जिले भर से आए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने सरकार की अनदेखी और उपेक्षा के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार वर्षों से पीडीएस दुकानदारों की 8 सूत्री मांगों की अनदेखी कर रही है। 1998 और 2008 में भी लाठीचार्ज व पानी की बौछार का सामना विक्रेता कर चुके हैं। हाल ही में 22 अगस्त को पटना में हुए धरना-प्रदर्शन में शांतिपूर्ण आंदोलनकारी विक्रेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 12 विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
विक्रेताओं का कहना है कि “अब हम अपना हक भी नहीं मांग सकते, सरकार ने हमें भुखमरी की ओर धकेल दिया है।” बैठक में विक्रेताओं ने कहा कि आज एक क्विंटल पर मात्र 90 पैसे मार्जिन मनी मिल रहा है, जबकि अन्य राज्यों में 2.5 से लेकर 185 रुपए प्रति क्विंटल तक दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कृष्णा चौबे ने बताया कि एक और दो सितंबर को सभी विक्रेता काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे।

जेल भेजे गए साथियों को बाइज्जत रिहा नहीं किया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा। बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह, जीत नारायण राम, कुशेश्वर सिंह उर्फ पप्पू, ओमप्रकाश गुप्ता, चंद्रकेश राय, कमला चौधरी, लालसाहेब सिंह, हीरा लाल वर्मा, शिवचंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में विक्रेता शामिल हुए।