–मिठाई खिलाकर किया लोको पायलट और गार्ड का स्वागत बक्सर खबर। त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बक्सर–किउल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। पहली बार इस ट्रेन का ठहराव रघुनाथपुर स्टेशन पर भी दिया गया, जिससे इलाके के यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ट्रेन के पहले आगमन पर रेलयात्री कल्याण समिति, स्थानीय नेता और ग्रामीणों ने लोको पायलट और गार्ड का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर शैलेश ओझा, शंभू चंद्रवंशी, अजय उपाध्याय, संतोष यादव, विशाल सिंह, आनंद शर्मा, मोहम्मद जावेद, मंटू, उमेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
25 अगस्त से 29 नवंबर तक चलने वाली यह पूजा स्पेशल ट्रेन बक्सर से किउल के बीच चलेगी। तुलसी विचार मंच के संयोजक शैलेश ओझा ने कहा कि इस ट्रेन से रघुनाथपुर के यात्रियों को बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय होते हुए किउल तक सीधी कनेक्टिविटी मिल रही है। उन्होंने मांग की कि त्योहार के बाद भी इसे नियमित चलाया जाए। जदयू नेता अजय उपाध्याय ने ट्रेन को सुबह 5:40 की बजाय 6:40 बजे बक्सर से खोलने और नियमित चलाने की मांग रखी। उनका कहना है कि इससे दैनिक यात्रियों को और ज्यादा सहूलियत होगी।