घर से बरामद हुआ देशी पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद बक्सर खबर। बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की साजिश रच रहे तीन नाबालिगों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधनपुरवा इलाके में एक नाबालिग लड़का हथियार और कारतूस के साथ अपराध करने की फिराक में घूम रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने एसडीपीओ सदर गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
छापेमारी के दौरान एक लड़का पुलिस को देखकर भागने लगा और घर में छिप गया। तलाशी लेने पर पहले तो उसके पास कुछ नहीं मिला, लेकिन पूछताछ में उसने कबूल किया कि हथियार घर के अटैची में रखा है। तलाशी लेने पर अटैची से एक देशी पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार नाबालिग ने बताया कि हथियार उसके भाई राजा रजक ने 2023 में लाकर रखा था, जिसकी मौत हो चुकी है। वहीं 8 कारतूस उसने सोहनी पट्टी के दो अन्य नाबालिग साथियों से लिए थे। पुलिस ने दोनों को भी हिरासत में ले लिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता में बताया कि नगर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।