बच्चों के अद्भुत मॉडलों ने मोहा सबका मन, शिक्षाविदों ने की सराहना बक्सर खबर। अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन शहर के नामचीन शिक्षाविदों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विज्ञान मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोश और जुनून प्रदर्शित कर सबका मन मोह लिया। भैया-बहनों ने अलग-अलग विषयों पर रोचक और उपयोगी प्रदर्श प्रस्तुत किए। इनमें नवाचार मॉडल, सेंसर आधारित प्रोजेक्ट, जल प्रदूषण नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, संगणक तकनीक, खाद्य संरक्षण जैसे आकर्षक मॉडल शामिल थे। बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और कल्पनाशीलता को देखकर उपस्थित लोग दंग रह गए।
इस मौके पर एमवी कॉलेज प्रोफेसर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सैकत देवनाथ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं बरमेश्वर ओझा, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, जगदीश ओझा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार शर्मा और पवन पांडेय ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार समेत हेम शंकर साह, दिलीप मिश्रा, ईश्वर चंद्र, अनूप चौबे, दिनेश शर्मा, अखिलेश राय, विवेक राय, अमित राय और विज्ञान के सभी आचार्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी के सहयोग से विज्ञान मेला न सिर्फ सफल रहा बल्कि हर दर्शक के दिल को छू गया।



































































































