युवाओं ने हरित कौशल थीम पर लगाए छायादार और फलदार पौधे

0
59

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर यूथ केयर ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश                                            बक्सर खबर। हरित कौशल: एक सतत् विश्व की ओर, इसी थीम को जीवन में उतारते हुए यूथ केयर ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित पार्क और नाथ बाबा मंदिर के समीप विष्णु वाटिका में पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान नीम, आम, पीपल जैसे छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। मौके पर ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष प्रभात शर्मा ने कहा कि “आज के युवा भविष्य की नींव हैं। उन्हें प्रकृति से जोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि एक हरित और स्वस्थ समाज का संकल्प है।”

ट्रस्ट के सदस्यों ने पौधों की देखभाल, प्लास्टिक मुक्त वातावरण और जल संरक्षण की अहमियत पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे ताकि हरियाली के साथ जागरूकता भी फैले। इस मौके पर अधिवक्ता प्रेम कुमार सिंह, अधिवक्ता धनजी सिंह, अधिवक्ता अजय तिवारी, विकास सिंह, प्रदीप कुमार, भाई मोतिउर्रहमान, राजेश वर्मा, सोनू राय, विरु राय, अमित सिंह, हिमांशु पांडे, दीपक यादव, सुधीर कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पिंकी चौहान, अभिषेक शर्मा, विकास शर्मा, मालू यादव, पिंटू चौहान समेत कई अन्य युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here