राहुल गांधी के सिपाही हुए सजग, वोट पर नजर नहीं लगने देंगे बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला। डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र कुचलने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने “वोट चोरी, गद्दी छोड़ो” और “मोदी सरकार इस्तीफा दो” के नारे लगाए। डॉ. पांडेय ने कहा कि विपक्ष के 240 सांसद चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें हिरासत में लेना केंद्र सरकार का कायराना कदम है।
उन्होंने चेताया कि यदि वोट चोरी और लोकतंत्र विरोधी कदम नहीं रुके, तो कांग्रेस उग्र लेकिन अहिंसक आंदोलन करेगी, जिसे रोकना मुश्किल होगा। प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि जिला कांग्रेस कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़े होकर हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देंगे। वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा, संजय पांडेय, निर्मला देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चुनाव आयोग के “काला कानून” वापस लेने की मांग की।