पारिवारिक विवाद ने ली खतरनाक करवट, अवैध हथियार बरामद बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में रविवार की रात पारिवारिक विवाद ने ऐसा मोड़ ले लिया कि गुस्से में आए बेटे ने अपने ही पिता पर अवैध पिस्तौल तान दी। जानकारी के मुताबिक, महदह गांव निवासी सरोज सिंह और उनके पुत्र रौशन कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी कि रौशन ने घर से अवैध पिस्तौल निकाल ली और पिता को धमकाने लगा।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी शम्भू भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने रौशन कुमार को वहीं से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है, लेकिन अवैध हथियार रखने के आरोप में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।