पूर्व सैनिकों को अब मिलेगी मुफ्त कानूनी मदद

0
177

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में विधिक सहायता क्लिनिक की हुई शुरुआत                                        बक्सर खबर। अब जिले के पूर्व सैनिकों और वीर परिवारों को कानूनी मामलों में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। उनके लिए अब स्थानीय जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में ही विधिक सहायता क्लिनिक शुरू कर दी गई है, जहां उन्हें मुफ्त में कानूनी सलाह और सहायता मिलेगी। इस क्लिनिक का उद्घाटन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराई जाएगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नेहा दयाल ने बताया कि यह पहल वीर परिवार सहायक योजना के अंतर्गत की गई है ताकि समाज की सेवा करने वाले सैनिकों को किसी भी कानूनी उलझन में फौरन और मुफ्त सहायता दी जा सके। क्लिनिक में पैनल अधिवक्ता के रूप में सेवानंद उपाध्याय तथा पैरा विधिक स्वयंसेवक के रूप में मनन सिंह को तैनात किया गया है। ये दोनों सप्ताह के निर्धारित दिनों में पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनेंगे और कानूनी सलाह देंगे।

इस मौके पर सेवानिवृत्त कैप्टन सतीश चंद्र पांडेय, जिला सैनिक पदाधिकारी, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जयकुमार चौबे, सेवानिवृत्त नायक सूबेदार इन्द्र मोहन झा, परशुराम वर्मा, लक्ष्मण सिंह, दीपेश कुमार, सुनील कुमार, दीपक वर्मा, मनोज कुमार समेत कई पूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here