वामन द्वादशी पर निकलेगी भव्य रथयात्रा, तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक बक्सर खबर। भगवान वामन चेतना मंच की ओर से सोमवार को शहर के चरित्रवन स्थित शिक्षक कॉलोनी में वामन द्वादशी को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आनंद पांडेय उर्फ रिंकु पांडेय को रथयात्रा का कार्यक्रम प्रमुख चुना गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा ने की, जबकि संचालन संजय ओझा और प्रमोद चौबे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि आगामी चार सितंबर को वामन द्वादशी के शुभ अवसर पर भगवान वामन की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू होकर नगर भ्रमण करती हुई सोमेश्वर स्थान स्थित भगवान वामनेश्वर धाम पहुंचेगी। वहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि में भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। मंच की ओर से बताया गया कि गंगा स्नान के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु वामन द्वादशी के अवसर पर बक्सर आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए संपर्क अभियान को और तेज करने पर भी चर्चा हुई।

बक्सर को मिले धार्मिक पर्यटन का दर्जा – बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि भगवान वामन की नगरी बक्सर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए सरकार से औपचारिक मांग की जाएगी ताकि बक्सर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को नई उड़ान मिल सके। इस अवसर पर दयानंद उपाध्याय, धनंजय मिश्रा, सरोज तिवारी, प्रकाश पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, अखिलेश पांडेय, राकेश दुबे, अवधेश चौबे, कमलाकर ओझा, संतोष पांडेय समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।