-भाकपा-माले ने किया विरोध, प्रशासन दे व्यवसायियों को सुरक्षा
बक्सर खबर। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध और व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने की घटनाओं ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। आभूषण विक्रेताओं समेत लगभग एक दर्जन व्यवसायियों और इंजीनियर से रंगदारी मांगे जाने की घटना की भाकपा-माले ने कड़ी निंदा की है। यह घटना केवल बक्सर तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका असर पटना, आरा तक देखने को मिल रहा है। आरा के तनिष्क शोरूम में हुई डकैती इसका बड़ा उदाहरण है। भाकपा-माले के नगर सचिव और पेशे से इंजीनियर-आर्किटेक्ट ओमप्रकाश को भी रंगदारी भरे कॉल आए हैं। इसकी सूचना भी उनके द्वारा पुलिस को दी गई है।
पार्टी के जिला सचिव कामरेड नवीन कुमार ने इस पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पुलिस किसानों को पहले से ही अपराधी मान बैठी है। कामरेड नवीन कुमार ने कहा कि जिले में अपराध, हत्या और लूट की घटनाएं चरम पर हैं। व्यवसायी महासंघ बिहार ने भी बक्सर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। महासंघ ने व्यवसायियों को एकजुट होकर अपराधियों का सामना करने का आह्वान किया है और राज्य सरकार से “व्यवसायी सुरक्षा आयोग” के गठन की भी मांग की है। भाकपा-माले ने स्पष्ट कहा है कि अगर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और रंगदारी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी।