ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी, पिकअप व दो बाइक जब्त बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में मंगलवार की आधी रात मवेशी चोरी की कोशिश ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम हो गई। बैजनाथ धाम से पूजा कर लौट रहे गांव के नीतीश कुमार ने संदिग्ध गतिविधि देख गांव वालों को सूचना दी। मिलकर पीछा किया गया और चार संदिग्ध को कोचस के पास पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में संतोष, गोविंद, दिलशान सभी निवासी कोचस, रोहतास और सचिन निवासी घंटाडीह, बक्सर शामिल हैं। उनके पास से एक पिकअप, ग्लैमर बाइक और अपाची बाइक जब्त की गई है। ग्रामीणों ने चारों आरोपीयों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।