दृष्टि बाधित छात्राओं को मिली ब्रेल किट और सेंसर स्टिक

0
127

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हुआ सहायक उपकरण वितरण, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से जीता दिल                           बक्सर खबर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत मंगलवार को सदर प्रखंड के जासो गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में दृष्टि बाधित छात्राओं के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत खुद छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर की। समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक डॉ. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि यह वितरण कार्यक्रम पूरे सप्ताह जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाया जाएगा। राज्य स्तर से इसे “वितरण सप्ताह पर्व” के रूप में मनाने का निर्देश मिला है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों के आत्मविश्वास और प्रस्तुति की खूब सराहना हुई। कार्यक्रम में ब्रेल किट और सेंसर स्टिक का वितरण किया गया, जिससे अब ये छात्राएं स्वतंत्र रूप से चल-फिर सकेंगी। उपकरण पाकर छात्राएं बेहद खुश नजर आईं। कार्यक्रम पदाधिकारी राम भजन राम सहायक ने शिक्षकों व छात्राओं को शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया। वहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा ने आश्वासन दिया कि इन बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से चलती रहेगी। इस मौके पर संसाधन शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह, अरुण चौबे, अजय कुमार, लेखपाल दीपक कुमार, शिक्षिका ज्योति मिश्रा, वार्डन खुशबू कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here