कलश शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु, हर-हर महादेव से गूंजा शहर बक्सर खबर। स्थानीय रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई। रविवार की सुबह श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर सड़कों पर निकले, शहर की प्रमुख सड़कें “जय श्रीराम” और “हर-हर महादेव” के उद्घोष से गूंज उठीं। आयोजन के मुख्य वक्ता प्रेमाचार्य पीताम्बर जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीराम कथा सुनाएंगे। उन्होंने शोभायात्रा में स्वयं शामिल होकर भक्तों को आशीर्वाद भी दिया। कथा में श्रीराम के जीवन प्रसंगों, आदर्शों और मर्यादा की भावपूर्ण व्याख्या की जाएगी।
सुबह 9.30 बजे रामेश्वर नाथ मंदिर से निकली शोभायात्रा पीपी रोड, ठठेरी बाजार, मेन रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए रामरेखा घाट पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल से कलश भरकर मंदिर परिसर में स्थापना की। रास्ते भर श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से स्वागत हुआ। आयोजन समिति ने बताया कि कथा स्थल को सुंदर और सुविधाजनक ढंग से सजाया गया है ताकि भक्तगण श्रद्धा भाव से कथा का रसपान कर सकें। मंदिर परिसर में बैठने, प्रसाद और जलपान की समुचित व्यवस्था की गई है।

इस शोभायात्रा में वामन चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद चौबे, जिला सचिव दयानंद उपाध्याय, अवधेश चौबे, संजय शास्त्री, पीयूष पांडेय, नागेश दत्त पांडेय, संजय ओझा, अभिषेक ओझा, सरोज तिवारी, ओम जी यादव, रामस्वरूप अग्रवाल, राकेश दुबे सहित सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।