कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन

0
39

रेड क्रॉस के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, पूर्व सैनिकों की रही गरिमामयी उपस्थिति                                              बक्सर खबर। शहर के कवलदह पोखरा स्थित शहीद स्मारक परिसर में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। डॉ.श्रवण तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि “कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है। यह दिन हमें उस पल की याद दिलाता है जब हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश की सीमा की रक्षा की थी। जब-जब कोई देश हमारे खिलाफ षड्यंत्र करेगा, हमारे सैनिक पहले की तरह डटकर मुकाबला करेंगे।”

कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्य डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, रितेश रंजन उपाध्याय और अवधेश कुमार की भी उल्लेखनीय सहभागिता रही। इस श्रद्धांजलि सभा की गरिमा को और बढ़ाया बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट जिला इकाई के वीर सैनिकों की उपस्थिति ने। मौके पर अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे, सूबेदार मेजर जे पी सिंह, लेफ्टिनेंट आर बी सिंह, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, सूबेदार राम नाथ सिंह, द्वारिका पांडेय, भारत मिश्रा, एल बी राय, राजेंद्र चौबे, हरिहर सिंह, आईडी सिंह, जंग बहादुर सिंह, आरसी पाल, मुरली मनोहर पांडेय, गणेश सिंह सहित अन्य जांबाज पूर्व सैनिकों उपस्थिति रहें। सभी उपस्थित लोगों ने “शहीदों अमर रहें”, “भारत माता की जय” के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here