छोटे आइडिया से बन सकता है बड़ा बिजनेस: डॉ. चंद्रशेखर 

0
330

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्टार्टअप सेल द्वारा प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन, 29 जुलाई को होगा ‘बिहार इंडिया फेस्टिवल’                                                     बक्सर खबर। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को कॉलेज के स्टार्टअप सेल की ओर से नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए स्टार्टअप और उद्यमिता पर केंद्रित एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे वीर कुंवर सिंह कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, डुमरांव के सहायक प्राध्यापक डॉ. चंद्रशेखर प्रभाकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर बड़ा बिजनेस कभी एक छोटे से विचार के साथ शुरू हुआ था। आज का एक छोटा कदम कल की बड़ी उड़ान बन सकता है।” वहीं विशिष्ट अतिथि जिला स्टार्टअप समन्वयक विष्णु सिंह ने भी छात्रों को नवाचार की राह पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

कॉलेज के सह-प्राध्यापकों डॉ. श्याम लाल वर्मा, डॉ. अंजनी कुमार तिवारी और डॉ. आर एन यादव ने अतिथियों को शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों में स्टार्टअप के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा भी की गई कि आगामी 29 जुलाई को कॉलेज परिसर में ‘बिहार इंडिया फेस्टिवल’ का आयोजन होगा, जिसमें जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र अपने स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत कर सकेंगे।

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य

यह फेस्टिवल तीन चरणों में आयोजित होगा: पहला चरण 29 जुलाई, जिला स्तरीय चयन। दूसरा चरण अगस्त के पहले सप्ताह में प्रमंडल स्तरीय मुकाबला और अंतिम चरण अगस्त के चौथे सप्ताह में राज्य स्तरीय मेगा इवेंट।फेस्टिवल के माध्यम से चुने गए नवोदित उद्यमियों को न केवल उचित मार्गदर्शन और संसाधन मिलेंगे, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया कवरेज भी दी जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने इस सफल आयोजन के लिए स्टार्टअप सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव की खुलकर तारीफ की और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जताई। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सोनू प्रताप चौधरी, डॉ. रामदयाल कुशवाहा, डॉ. रीना कुमारी एवं विद्या रश्मि की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here