66.5 लाख की विदेशी शराब जब्त, प्रताप सागर के पास पकड़ा गया ट्रक बक्सर खबर। नया भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने टेलीफोन वायर के रोल में छिपाकर लाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रताप सागर के पास एक ट्रक से 3697.2 लीटर विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 66.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है।
डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि एक ट्रक में टेलीफोन वायर की आड़ में शराब की तस्करी हो रही है। इसके बाद नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और उनकी टीम को अलर्ट किया गया। प्रताप सागर के पास जब ट्रक को रोका गया तो ड्राइवर और खलासी ने ट्रक में टेलीफोन वायर होने की बात कही। शक के आधार पर ट्रक को थाना लाया गया। जब वायर के रोल को हटाकर देखा गया तो पुलिस भी चौंक गई। अंदर विदेशी शराब की पेटियां भरी थीं। तस्करों ने शराब की बोतलों के रैपर तक उखाड़ दिए थे, ताकि ये पता न चल सके कि शराब कहां बनी और कहां भेजी जा रही थी।

हालांकि, पूछताछ में पता चला कि यह शराब हरियाणा के रोहतक से बिहार के बेगूसराय लाई जा रही थी। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि ट्रक के चालक को खुद यह नहीं पता था कि उन्हें कहां तक जाना है। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक को हर 40-50 किलोमीटर पर एक नई लोकेशन भेजी जा रही थी। शक है कि मास्टरमाइंड खुद एक अन्य वाहन से ट्रक की जीपीएस के जरिए निगरानी कर रहा था और पीछे-पीछे चल रहा था। पुलिस अब गिरफ्तार मध्यप्रदेश के नानक नगर निवासी अनीश पाटीदार और इंदौर के राम सिंह के मोबाइल और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क और मास्टरमाइंड तक पहुंचने का दावा किया गया है।