किला मैदान में इस साल भी गूंजेगा राम नाम

0
380

14 सितम्बर से शुरू होगा 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव, वृंदावन से आयेंगे कलाकार                                          बक्सर खबर। हर साल की तरह इस बार भी विजयादशमी महोत्सव शानदार और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 22 दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी को लेकर रामलीला समिति की बैठक मंगलवार की देर शाम किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय ने की, जबकि संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने किया। बैठक में यह तय हुआ कि इस साल भी वृंदावन से सुप्रसिद्ध रामलीला मंडली को बुलाया जाएगा, जो दिन में कृष्णलीला और रात में रामलीला का मंचन करेगी।

 

समिति के सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने बताया कि विजयादशमी महोत्सव की शुरुआत इस साल 14 सितम्बर (जिउतिया) से होगी और इसका समापन 5 अक्टूबर को होगा। रामलीला मंचन की तैयारी के लिए समिति की एक टीम जल्द ही वृंदावन रवाना होगी।

बैठक में समिति के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, मंच प्रभारी उदय सर्राफ उर्फ जोखन सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे। इनमें राणा प्रताप सिंह, आदित्य चौधरी, मदन दुबे, प्रदीप दूबे, ज्वाला सैनी, चिरंजीलाल चौधरी, राजकुमार मोदनवाल, सुशील कुमार मानसिंहका, बसंत कुमार चौबे, प्रदीप जायसवाल, नारायण राय, महेंद्र कुमार चौबे, राकेश राय, साकेत श्रीवास्तव, प्रियेश कुमार, प्रो. सिद्धनाथ मिश्र, डॉ पीएन मिश्रा समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here