कर्मनाशा पुल पर चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्करों का गिरोह बक्सर खबर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला चौसा का है, जहां उत्पाद विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सीमा से सटे कर्मनाशा नदी पर बने पुल के पास स्थित चौसा चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के नेतृत्व में चल रहे विशेष जांच अभियान के तहत एक बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी ऊपर से देखने में बिलकुल सामान्य नजर आ रही थी, लेकिन जब टीम ने बारीकी से जांच की तो नीचे तहखाना बना हुआ मिला, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।
जांच के दौरान बोलेरो से 180 मिली लीटर की ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की टेट्रा पैक की कुल 1120 बोतलें बरामद की गईं। कुल शराब की मात्रा करीब 198 लीटर बताई जा रही है। गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बोलेरो चालक चिंटू कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता – हुलास राय, निवासी – उत्तरी डुमरी मोहनपुर, जिला – समस्तीपुर, कमलेश राय उम्र 27 वर्ष, पिता – रामा राय, निवासी – गनयारी, जिला – वैशाली और रणधीर कुमार (उम्र 21 वर्ष, पिता – भगवान राम, निवासी – कुरशाहा, जिला – समस्तीपुर शामिल हैं। उत्पाद विभाग ने बोलेरो गाड़ी और शराब को जप्त कर तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 30(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी और जांच अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।