जिला मुख्यालय से लेकर सिमरी तक चला जागरूकता अभियान बक्सर खबर। जनता दल यूनाइटेड द्वारा मंगलवार को जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली शहर के अंबेडकर चौक से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए विभिन्न इलाकों से गुजरी। रैली के माध्यम से जनता को संदेश दिया गया कि वे किसी भी बहकावे में न आएं और अपने वोटर
लिस्ट में नाम की सत्यापन प्रक्रिया जरूर कराएं।नेताओं ने अपील की कि “अपना और अपने परिवार का नाम सही से जांचें, ताकि कोई नाम कटे नहीं और कोई फर्जी नाम जुड़ने न पाए।” इस अभियान में जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह, मोहन चौधरी, अरुण सिंह, दिनेश सिंह, रवि राज, जीतेंद्र सिंह, आजाद सिंह राठौर, संजय चौधरी, मोहित कुशवाहा, भोला यादव, पिंटू ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
इसी क्रम में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरी प्रखंड में भी जदयू ने जोरदार साइकिल रैली निकाली। सिमरी प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान और ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी रवि राज के नेतृत्व में यह रैली प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर निकाली गई। इस मौके पर जदयू नेता परशुराम ततवा, राघवेंद्र उज्जैन, अनिल चौधरी, टूना बाबा, विनोद कुशवाहा, बैजनाथ सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।