थाने से फरार कुर्बान अंसारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
1482

शराब तस्करी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, अगले ही दिन थाने से भाग निकला था                                बक्सर खबर। शराब तस्करी के मामले में नगर थाना से फरार चल रहा कुर्बान अंसारी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। नगर थाना पुलिस ने उसे मंगलवार को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, कुर्बान अंसारी को 4 जून को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि अगले ही दिन यानी 5 जून को वह थाने से चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस तब से उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी। फरारी के बाद उसके संभावित ठिकानों पर कई बार छापेमारी की गई, लेकिन वह हर बार पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुर्बान अंसारी अपने घर लौटने वाला है और वहां से भागने की तैयारी में है। इस इनपुट पर नगर थाना की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और कुर्बान के घर के आसपास घेराबंदी कर दी। कुछ देर की निगरानी के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here