इस साल ब्लड बैंक, लेप्रोस्कोपिक सेंटर और 10 हजार पौधारोपण का लक्ष्य बक्सर खबर। शहर के ईस्टर्न ग्रेस होटल में मंगलवार की शाम रोटरी क्लब बक्सर का 44वां अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं बिहार-झारखंड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता नाथ ने कार्यक्रम के पहले आयोजित प्रेसवार्ता में रोटरी बक्सर की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार के 76 में से बक्सर रोटरी क्लब की 80 सदस्यीय टीम ने अब तक सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में आई हॉस्पिटल, डायलिसिस सेंटर और सिलाई केंद्र की शुरुआत कर एक नजीर कायम की गई है। इस वर्ष क्लब का फोकस पूरी तरह जनहित के कार्यों पर रहेगा। इसी कड़ी में क्लब ने कलेक्टरेट रोड स्थित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय को गोद लिया है।
रोटरी सदस्य इस स्कूल के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को घर-घर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही, शहर में एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक की भी स्थापना की जाएगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि इस वर्ष 10,000 वृक्ष लगाए जाएंगे और चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत हॉस्पिटल में गरीबों के लिए लेप्रोस्कोपिक सेंटर की शुरुआत की जाएगी, जिसमें कम खर्च में सर्जरी की सुविधा मिलेगी। स्थापना समारोह के मौके पर तीन जरूरतमंदों को ठेला, 11 महिलाओं को पैर से चलने वाली सिलाई मशीन और आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय की पांच छात्राओं को साइकिल दी गई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता नाथ ने बताया कि इस वर्ष पटना के दीघा घाट पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में एडीजी मनोज सिंह, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सीएम सिंह, सेक्रेटरी एसएम साहिल, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, अगले सत्र के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, दीपक अग्रवाल, कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, प्रदीप जायसवाल, राजेश गोयल, मनोज वर्मा, मनीष कुमार पांडेय, शिवधर तिवारी, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, मंजेश केसरी, अमरनाथ कास्यंकार, अशुतोष अस्थाना, सौरभ तिवारी सहित कई रोटरी सदस्य मौजूद रहे।