जीडी मिश्रा कॉलेज में प्रतिभा का सम्मान: बीएड के होनहार प्रशिक्षुओं को मिला गौरव

0
96

बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में सत्र 2023–25 के बीएड प्रशिक्षुओं का प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिवम, अभिनव सत्यम और संदीप को सर्वाधिक अंक लाने पर शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। पंकज को ‘संस्कृतिक प्रतिभा सम्मान’ तथा नेतृत्व क्षमता के लिए को ‘नेतृत्व प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेआर चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि “प्रतिभा सम्मान का उद्देश्य छात्रों को उनके परिश्रम और उत्कृष्टता के लिए सराहना देना है, जिससे वे शिक्षा जगत में आगे भी बेहतरीन काम करें।” मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महाविद्यालय के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने प्रशिक्षुओं को अनुशासन, निरंतर अध्ययन और नवाचार अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “शिक्षक केवल ज्ञान नहीं बांटते, बल्कि समाज के निर्माण की नींव रखते हैं।” उन्होंने अपने फाउंडेशन स्कूल और मानव भारती, पटना में योग्य प्रशिक्षुओं को शिक्षण कार्य से जुड़ने का आमंत्रण भी दिया।

छात्र को सम्मानित करते महाविद्यालय के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र

कार्यक्रम का संचालन बीएड सत्र 2024–26 के प्रशिक्षु पंकज और अर्चना कुमारी ने किया, जबकि अश्विनी कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्थान के शिक्षक अजय कुमार पाल, सुनील मिश्रा, अरविंद सिंह सहित कार्यालय अधीक्षक प्रकाश मिश्र, संजीव सिंह और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अनुज्ञा, अनामिका, नीभा, नीरज आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here