ऊपरी हिस्से में बनाकर छुपाया था गुप्त खाना, एक तस्कर गिरफ्तार बक्सर खबर। जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की सख्ती के बावजूद शराब तस्करी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। तस्कर हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब भेजने की कोशिश में लगे हैं। मंगलवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने जांच टीम को भी चौंका दिया। दरअसल, एक खाली ट्रक जो ऊपर से देखने में बिल्कुल सामान्य और खाली लग रहा था, उसके ऊपरी हिस्से में गुप्त खाना बनाकर उसमें रॉयल ग्रीन ब्रांड की 180 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर बिहार लाया जा रहा था।
जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में यह बड़ा खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर जांच के दौरान ट्रक से लगभग 1600 लीटर शराब बरामद की गई है। शराब तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति अनीस अहमद, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक और शराब को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।