15 जुलाई को अहिरौली घाट पर गूंजेगा ‘हर हर गंगे’, भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी बनेगी खास बक्सर खबर। गंगा मैया की महिमा का अद्भुत नजारा इस बार जिले के अहिरौली गंगा घाट पर देखने को मिलेगा। 15 जुलाई की शाम 6 बजे यहां एक भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहली बार एक साथ पांच पंडा महाराज मां गंगा की आरती उतारेंगे। इस ऐतिहासिक पल का आयोजन मां गंगा दल सेवा समिति एवं विश्वामित्र सेना के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। गंगा तट पर 142वें रविवार की सेवा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन श्रद्धालुओं और सनातन संस्कृति से जुड़े संगठनों के लिए एक बड़ी आस्था की झलक बनने जा रहा है। इस महाआरती में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उन्होंने इस आयोजन को “सनातन पुनर्जागरण की दिशा में सशक्त कदम” बताते हुए कहा, “गंगा मैया केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था की जीवनरेखा हैं। अहिरौली घाट पर आरती करना हमारी सांस्कृतिक चेतना को जगाने जैसा है।” इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से समय से पहुंचने और विधिवत आरती में भाग लेने की अपील की है।