टीम भावना से काम करेंगे तो जिला बनेगा अव्वल: डीएओ धर्मेंद्र कुमार

0
184

—पूर्व डीएओ अविनाश शंकर को दी गई भावभीनी विदाई                                                                  बक्सर खबर। सोमवार को संयुक्त कृषि भवन के सभागार में एक भावुक माहौल में विदाई-सह-स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण संजू लता और उप निदेशक कृषि अभियंत्रण आशीष कुमार को सम्मानित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला के नए डीएओ धर्मेंद्र कुमार का स्वागत किया गया। उन्होंने पदभार संभालते ही स्पष्ट कर दिया कि जिले की कृषि योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “जब पूरी टीम मिलकर काम करेगी, तभी जिला राज्य में अव्वल बन पाएगा।”

पूर्व डीएओ अविनाश शंकर को अब पटना जिले में जिला कृषि पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है। समारोह में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में संजय कुमार श्रीवास्तव, रघुकुल तिलक, चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार राय, राजीव रंजन, अमरेश राय, अजय कुमार सिंह समेत कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here