‌‌‌मौत : ननिहाल आए बालक को ट्रक ने मारी टक्कर

0
2430

-रविवार की सुबह डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। सड़क किनारे से गुजर रहा बालक ट्रक की चपेट में आ गया। दुर्घटना रविवार की सुबह डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर कन्या मध्य विद्यालय नावानगर के समीप हुई। स्थानीय लोगों ने घायल गोलू कुमार (14) पिता राधेश्याम को नावानगर अस्पताल पहुंचाया। जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पहुंचकर उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया गोलू रोहतास जिला के लिलवछ गांव का रहने वाला था।

नावानगर के रहने वाले भोला राउत के यहां उसकी ननिहाल है। यहीं वह रहता था। लेकिन, होनी ने उसके साथ क्रुर खेल खेला। इस घटना से पूरा परिवार आहत है। स्थानीय लोगों की माने तो आक्रोश ज्यादा है। कुछ लोग सड़क जाम करने की बात कह रहे थे। लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस ने हर संभव मदद का आश्वासन देकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक परिजन उसका शव लेकर पुराना सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here