भावी पीढ़ी के लिए दिया हर मौके पर पौधा लगाने का संदेश बक्सर खबर। वन महोत्सव के शुभ अवसर पर मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत निरंजनपुर गांव में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य रवि राज के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम, अमरूद जैसे फलदार वृक्षों के साथ-साथ शमी व तुलसी जैसे धार्मिक महत्व के पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “अगर हम आज पर्यावरण का संरक्षण करेंगे, तभी हमारा कल सुरक्षित रहेगा।” उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर खास मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से राहत मिल सके।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर ने वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, प्रकृति से जुड़ने का एक माध्यम है। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव हर साल जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है और इसका उद्देश्य वनों के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना है।उन्होंने जानकारी दी कि वन महोत्सव की शुरुआत सन् 1950 में की गई थी, और तब से यह एक राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान बन चुका है। इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी संगठन मिलकर देशभर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करते हैं।
कार्यक्रम में अर्जुन भाई, संजय कुमार, ओमप्रकाश, राजीव चौबे, विनोद गुप्ता समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने-अपने हाथों से पौधे लगाकर कहा कि वन महोत्सव केवल पौधे लगाने का पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से प्रेम और भावी पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी निभाने का एक संकल्प है।