राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ की पहल पर सरकार ने मानी मांग बक्सर खबर। बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रूपए प्रतिमाह करने की घोषणा की है। यह फैसला उन लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो लंबे समय से पेंशन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2019 से ही एपीएल बुजुर्गों को भी इस योजना में शामिल करने और पेंशन राशि को कम से कम 2000 रूपए करने की मांग की जा रही थी। इस सिलसिले में कई बार जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन हुआ, साथ ही राजधानी पटना के गर्दनीबाग में भी कई बार आंदोलन हुआ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हाल ही में 25 मार्च को पटना में संघ द्वारा एक बड़े प्रदर्शन और जेलभरो आंदोलन का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य सरकार को मांगपत्र भी सौंपा गया। इसके बाद सरकार हरकत में आई और पेंशन राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस संघर्ष में बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, लौरिया विधायक विनय विहारी और परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक पहल की, जिसके फलस्वरूप यह निर्णय सामने आया।
राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि “हालांकि हमारी मांग 2000 की थी, लेकिन 1100 भी एक स्वागतयोग्य शुरुआत है। इससे लाभार्थियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। हम इस संघर्ष में साथ देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, संघीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों का दिल से धन्यवाद करते हैं।”