अब बिहार को चाहिए बहुजन सरकार, ना कि जंगलराज या महाजंगलराज : बसपा 

0
208

बसपा की संगठनात्मक बैठक में जुटे कार्यकर्ता, चुनावी तैयारी को मिली रफ्तार                                        बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी ने जिले में अपनी संगठनात्मक ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया। नगर भवन और राजपुर प्रखंड में आयोजित समीक्षा बैठक और कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को धार देने पर जोर दिया गया। बैठक का आयोजन बसपा की बक्सर विधानसभा इकाई की ओर से किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर ई. रामजी गौतम ने कहा कि “अब बिहार की जनता ठगी नहीं खाएगी। जनता को न जंगलराज चाहिए, न महाजंगलराज अब बहुजन सरकार चाहिए।”

कार्यक्रम में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने जोर देकर कहा कि बहुजन समाज को अब “5 किलो अनाज” से नहीं, बल्कि उद्योग और रोजगार से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “बहन मायावती के नेतृत्व में यूपी में लाखों बहुजन परिवारों को जमीन, शिक्षा और नौकरी मिली थी। अब वही बदलाव बिहार में लाने का समय आ गया है।” उन्होंने मौजूदा सत्ता और विपक्ष दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने सिर्फ जनता को धोखा दिया है। बसपा ही एकमात्र पार्टी है जो संविधान, बाबा साहब के विचारों और सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलती है।

नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल बसपा के कार्यकर्ता

बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें और हर घर तक बहुजन सरकार का संदेश पहुंचाएं। ई. रामजी गौतम और अनिल कुमार के अलावा मंच पर उमाशंकर गौतम, दिलीप कुमार, सुभाष अंबेडकर, जयनारायण राम समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार ने की और संचालन हरिहर कुमार मेहरा ने किया। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने “बहुजन सरकार बनाने – बिहार बचाने” का संकल्प लिया। सम्मेलन ने जहां कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा, वहीं बसपा की चुनावी रणनीति को जमीन से जुड़ाव देने का काम किया। मौके पर विधानसभा, प्रखंड और बूथ स्तर की कमिटियों से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here