भाजपा ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया शुभारंभ बक्सर खबर। “पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ” इसी संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के 11 वर्षों के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफल कार्यकाल की याद में आयोजित किया गया। अभियान की शुरुआत पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने अपने हाथों से पौधा लगाकर की। उनके साथ भाजपा जिला मंत्री संध्या पांडेय ने भी एक पौधा लगाया। कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह को बनाया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि “भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य है मानव जाति को सुरक्षित रखना। वृक्षारोपण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें ऑक्सीजन देने वाला पेड़ ही है, और बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए यह समय की मांग है कि हर नागरिक इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाए।” उन्होंने आगे कहा, “आज हमने जिला अतिथि गृह परिसर से इस अभियान की शुरुआत की है, ताकि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु मिल सके।”
कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें शिशिर चौबे, धनंजय राय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लक्ष्मण शर्मा, रमेश गुप्ता, ज्वाला सैनी, विनय उपाध्याय, अंजय चौबे और जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय शामिल रहे।