मवेशी से टकराई बाइक, बाप-बेटी हुए जख्मी

0
913

महावीर स्थान के पास हुआ हादसा, बच्ची की हालत नाजुक, वाराणसी रेफर                                        बक्सर खबर। चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पिता और उनकी छह वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक एक मवेशी सड़क पर आ गया और बाइक उससे टकरा गई। घटना रामपुर पंचायत के तिवाय गांव निवासी सुनील सिंह कुशवाहा और उनकी बेटी आराध्या के साथ घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील सिंह अपनी बेटी को लेकर बाइक से चौसा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह महावीर स्थान के पास पहुंचे, एक आवारा मवेशी अचानक सामने आ गया। टक्कर लगते ही बाइक असंतुलित होकर गिर गई और दोनों सड़क पर जा गिरे।

घटना की जानकारी मिलते ही गश्त पर निकली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को चौसा सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद आराध्या की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया। सुनील सिंह को हल्की चोटें आई थीं, इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी आए दिन हादसों की वजह बन रहे हैं। प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here