शांति समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, सौहार्द और व्यवस्था पर रहा फोकस बक्सर खबर। गंगा दशहरा और बकरीद जैसे दो बड़े त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए मंगलवार को सदर एसडीएम कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अविनाश कुमार ने की, जिसमें सदर एसडीपीओ, यातायात डीएसपी, ईओ और सीओ शामिल हुए। बैठक में खास तौर पर बकरीद के मौके पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया। प्रशासन ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
शहर में अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर भी बैठक में गंभीरता से विचार किया गया। सब्जी मार्केट को स्थानांतरित करने, रिंग रोड पर ई-रिक्शा चलाने की व्यवस्था, खराब सड़कों को समतल करने और मैरिज हॉल, बैंक आदि के सामने खड़ी गाड़ियों से जाम की समस्या पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी। गंगा दशहरा के दिन रामरेखा घाट पर भारी भीड़ को देखते हुए वहां जाने वाले रास्तों पर यातायात प्रबंधन की खास व्यवस्था की जाएगी। दंडाधिकारी, पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। नगर परिषद को आदेश दिया गया है कि कार्यकर्ताओं की पर्याप्त संख्या में तैनाती हो और साफ-सफाई के साथ साइनेज भी लगाए जाएं।
एसडीएम ने निर्देश जारी किया कि बकरीद के दिन सुबह 6 बजे से शहर में ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा, ताकि नमाज के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही नालों की सफाई को प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने अंत में सभी शहरवासियों से अपील की कि वे दोनों पर्वों को मिल-जुलकर, प्रेम और शांति के साथ मनाएं। बैठक में दौलत चंद गुप्ता, दीपक पाण्डेय, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ निसार अहमद, हनुमान अग्रवाल, अधिवक्ता सुरेश संगम, रमेश गुप्ता, डॉ श्रवण तिवारी, हिमांशु चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।






























































































