-अंशुल अग्रवाल को भेजा गया निबंधन सहयोग समिति में
बक्सर खबर। बक्सर के नए जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह होंगे। आज शनिवार को उनके तबादले का आदेश सरकार ने जारी किया है। 2013 बैच में प्रमोशन पाकर आईएएस पदाधिकारी बने थे। फिलहाल निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी, योजना एवं विकास विभाग के पद पर हैं। यह इनका पहला जिला होगा। जहां बतौर जिलाधिकारी वे कार्य करेंगे। वहीं 2016 बैच के आई ए एस पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल को निबंधन सहयोग समिति पटना भेजा गया है।
अंशुल अग्रवाल की तैनात बक्सर में आठ अप्रैल 2023 को हुई थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने सफलतापूर्वक अपने दायित्व को पूरा किया। अपने सुलझे व्यक्तित्व के कारण वे अधिकारियों, कर्मियों और मीडिया के साथ अच्छा व्यवहार करते थे। उनकी जगह लेने वाले विद्या नंदन सिंह भी अनुभवी पदाधिकारी हैं। जिसका लाभ आने वाले समय में बक्सर को मिलेगा।
मुझे लगता है ज्यादा ईमानदारी भी खराब है साहेब 2 साल और रहते तो क्या फर्क पड़ता