-एडीजी नैयर हसनैन खां करेंगे देखरेख, बक्सर पहुंची टीम
बक्सर खबर। अहियापुर हत्याकांड आपसी रंजिश का परिणाम है। लेकिन, घटना के बाद जिस तरह सरकार पर आरोप लगे। उसके बाद अब शासन की नजर इस गांव पर आ टिक गई है। सरकारी भूमि का अतिक्रमण और सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा वाली शिकायत आर्थिक अपराध इकाई तक पहुंच गई है। इस विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खां के निर्देशन में जांच के लिए टीम का गठन भी हो गया है। राजधानी पटना से इस सिलसिले में जांच के लिए एक दल मंगलवार को बक्सर पहुंचा।
जिसका नेतृत्व आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार कर रहे हैं। प्रशासनिक तेवर देखकर लगता है। इस तरह की निर्मम हत्या करने वालों को प्रशासन हर तरफ से घेरने की तैयारी में है। जांच के संबंध में पूछने पर एसपी शुभम आर्य ने सिर्फ इतना बताया कि, टीम यहां आई थी। उसने अपना काम शुरू कर दिया है। इसकी एक वजह विपक्ष का आरोप प्रत्यारोप भी माना जा रहा है। क्योंकि तेजस्वी यादव ने तीन दिन में सात हत्या का ट्वीट कर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। राजधानी पटना में तो कुछ लोगों ने पोस्टर वार खेला। तस्वीरें लगाकर किसी ने आरोपियों को राजद का बताया तो किसी ने जदयू का। इस वजह से सरकार पूरे मामले की गंभीरता से जांच करा रही है। ताकि ऐसा करने वालों को कड़ा दंड मिले और अपराधियों को सख्त संदेश।