फाउंडेशन स्कूल के पूर्व छात्र की सफलता पर स्कूल और गांव में खुशी की लहर बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। वर्ष 2018 में 12वीं पास कर चुके स्कूल के पूर्व छात्र मनोज कुमार पाठक ने यूपीएससी सीडीएस 2024 परीक्षा में 114वीं रैंक प्राप्त कर जिले, गांव और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।मनोज नियाजीपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता और माता ने बेटे की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने मनोज की सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार, बड़े भाई-भाभी, और मनोज की मेहनत को दिया।
मनोज के माता-पिता ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अवसर दें। “सही दिशा, सहयोग और संकल्प से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।” फाउंडेशन स्कूल में सोमवार को खुशी का माहौल रहा। प्रधानाचार्य ने कहा, “सतत परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है,” और सभी छात्रों को मनोज से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उपप्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने मनोज की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सेल्फ स्टडी की आदत ही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण बनी। विद्यालय प्रबंधन ने विश्वास जताया कि मनोज जैसे पूर्व छात्र आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने मनोज और उनके परिवार को बधाई दी।
