पीड़ित ने खुद ली घर की तलाशी, मिले बाइक के टुकड़े, बारात से चुराई थी बाइक बक्सर खबर। बाइक में लगे जीपीएस सिस्टम ने एक बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। आर्केस्ट्रा और डीजे की आड़ में चल रहे इस गिरोह ने बाइक चोरी और शराब निर्माण का धंधा खड़ा कर रखा था। मामला तब खुला जब एक बाइक मालिक ने जीपीएस से अपनी चोरी गई बाइक को ट्रैक कर लिया और पहुंच गया सीधे चोर के घर, डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझू डेरा गांव निवासी फुदेना यादव के घर से चोरी गई बाइक के कई हिस्से बरामद किए गए। पीड़ित जब विक्रमगंज से चोरी हुई अपनी बाइक को जीपीएस की मदद से ट्रैक करते हुए फुदेना यादव के घर पहुंचा, तो आरोपी मुकरने लगे। लेकिन जीपीएस का लोकेशन वहीं दिखा रहा था। घर की तलाशी लेने पर हैंडल, चक्का, टंकी सहित कई हिस्से बरामद हुए।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। पुलिस को घर से चार से पांच लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब भी मिली जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने फुदेना यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका बेटा और गैंग के अन्य सदस्य फरार हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का बेटा रविशंकर उर्फ बड़े यादव नाच पार्टी और डीजे का संचालन करता है। रविवार को वह विक्रमगंज में एक बारात में अपनी टीम के साथ गया था, जहां से कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की रहने वाली बबीता देवी की बाइक चुरा ली और अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ ही घंटों में उसे काटकर छिपा दिया। पुलिस ने रविशंकर यादव, अभिमन्यु यादव, पप्पू यादव सभी बंझू डेरा गांव निवासी और अमीरपुर निवासी प्रिंस यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।