चेकपोस्ट पर पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर फरार हुआ तस्कर, 270 लीटर शराब जब्त बक्सर खबर। बिहार-यूपी सीमा पर स्थित चौसा चेकपोस्ट पर रविवार की रात करीब 9 बजे शराब तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई। यूपी नंबर की एक बोलेरो पिकअप UP 22 BT 6932 को देखकर पुलिस को शक हुआ। जब उसे रोका गया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। बोलेरो के डाला के नीचे तहखाना बना हुआ था, जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब छिपाकर लाई जा रही थी।
उत्पादन निरीक्षक आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तहखाने से 30 पेटी ‘ब्ल्यू लाइम’ देशी शराब बरामद की गई है। इनमें कुल 1350 टेट्रा पैक शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक में 200 एमएल शराब थी। कुल मिलाकर 270 लीटर शराब जब्त की गई है।फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।