शुक्रवार को आईओसी फीडर में छह घंटे बंद रहेगी बिजली

0
1050

– नया बाजार, आई टी आई, सुमेश्वर स्थान रोड व शिक्षक कालोनी पर पड़ेगा असर
बक्सर खबर। शहर में लचर विद्युत तारों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस वजह से शुक्रवार को आईओसी फीडर में लगभग छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस संबंध में पूछने पर शहरी क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार ने बताया इसका समय दिन के ग्यारह बजे से प्रारंभ होगा। और पांच बजे तक मरम्मत का कार्य चलेगा। लोग अपने घरों का काम समय से निपटा लें। टंकी में पानी एकत्र कर लें।

क्योंकि पांच से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति इस फीडर में बंद रहेगी। इससे शहर के शिक्षक कॉलोनी, आईटीआई मैदान, जेल रोड सोमेश्वर स्थान व नया बाजार इलाके जुड़े हैं। इस वजह से इन इलाकों में आपूर्ति बंद रहेगी। काम का समय से निपटाने के लिए पूर्व से ही तैयारी की गई है। सभी मानव बल व तकनीकी विभाग आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर मौजूद रहेंगे। और समय प्रारंभ होते ही अपने काम में जुट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here