मरम्मत के लिए 11 हजार वोल्ट के पुराने तार बदले जाएंगे, थाना रोड, सिविल लाइन, मठिया मोहल्ले प्रभावित बक्सर खबर। गुरुवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति सात घंटे के लिए ठप रहेगी। गंगाब्रिज फीडर से जुड़ी बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। यह कटौती मरम्मत कार्यों के मद्देनजर की जा रही है। बिजली विभाग ने गंगाब्रिज फीडर की 11 केवी लाइन में मरम्मत कार्य को लेकर सात घंटे की बिजली कटौती की घोषणा की है। इस दौरान 11 हजार वोल्ट क्षमता वाले पुराने और जर्जर तारों को बदला जाएगा। विभाग का कहना है कि पुराने तारों के कारण विगत महीनों में बार-बार फॉल्ट की समस्या सामने आई थी, जिससे उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से शहर के सिविल लाइन, मठिया मोहल्ला, थाना रोड, बड़की बाजार समेत कई प्रमुख मोहल्लों में असर पड़ेगा।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें और इस दौरान संयम बनाए रखें। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कार्य निर्धारित समय में पूर्ण नहीं हो सका तो वैकल्पिक तिथि निर्धारित की जाएगी और उपभोक्ताओं को पूर्व में सूचित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और मरम्मत कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें। थोड़ी असुविधा के बाद, उपभोक्ताओं को अधिक सुरक्षित और स्थिर विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।