– 2021 बैच के आईएएस पदाधिकारी हैं नए डीडीसी आकाश चौधरी
बक्सर खबर। बक्सर के सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व डीडीसी महेन्द्र पाल का तबादला हो गया है। आज मंगलवार को जारी तबादला सूची में पूरे बिहार के पदाधिकारियों का नाम है। क्योंकि यह चुनावी तैयारी को देखते हुए तबादला किया गया है। अब बक्सर एसडीएम का पद अविनाश कुमार संभालेंगे। जो अब से पहले बांका के एसडीएम थे। वे मूल रूप से पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं। वहीं धीरेन्द्र मिश्रा को अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है। क्योंकि उनके साथ प्रमोशन का मामला है। वर्तमान डीडीसी महेंद्र पाल को भी फिलहाल कोई तैनाती नहीं मिली है।
उनकी जगह लेने 2021 बैच के आई ए एस पदाधिकारी आकाश चौधरी आ रहे हैं। इससे पहले वे एसडीएम रोसड़ा थे। प्रशासनिक सूचना के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व वैसे पदाधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। जिनकी सेवा एक जिले में तीन वर्ष पूरी हो चुकी है अथवा होने वाली है। इसी को ध्यान में रखकर लंबी सूची जारी की गई है। सूत्र बताते हैं आज-कल में कुछ और पदाधिकारियों का तबादला होगा।