शराब तस्करी से जुड़ा है दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास, पुलिस जांच में जुटी बक्सर खबर। शहर के इस्माइलपुर इलाके में मंगलवार की सुबह दिनदहाड़े एक युवक को दो लोगों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान मुन्ना राम 40 वर्ष, निवासी इस्माइलपुर के रूप में हुई है। गोली उनकी बांह में लगी है और फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
घायल मुन्ना राम ने पुलिस को दिए बयान में इस्माइलपुर के ही मोदी अंसारी और गोरख राम पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। एसडीपीओ धीरज कुमार खुद सदर अस्पताल पहुंचे और मुन्ना राम का बयान दर्ज किया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष पहले भी कई बार शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं। ऐसे में पुलिस घटना को आपसी रंजिश और अवैध धंधों से जोड़कर देख रही है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। थानाध्यक्ष की अगुआई में पुलिस टीम इस्माइलपुर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है।