-बिट्टू अंसारी को पुलिस ने स्टेशन इलाके से दबोचा, जाएगा जेल
बक्सर खबर। भारत-पाकिस्तान के मध्य व्याप्त तनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को नगर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार शहर के सटे स्माइलपुर इलाके का रहने वाला बिट्टू अंसारी पिछले कुछ दिनों से लगातार आपत्ति जनक पोस्ट डाल व शेयर कर रहा था। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से लेकर भारत के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली वीडियो भी शेयर कर रहा था। जो विभिन्न अकाउंट से जारी हो रहीं थी।
इसकी शिकायत भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व जिला बीस सूत्री के सदस्य सौरभ तिवारी ने एसपी व सदर डीएसपी से की थी। जब मामला एसपी शुभम आर्य के संज्ञान में आया तो उन्होंने बिट्टू अंसारी नाम के युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया। नगर थाने की टीम ने उसे रविवार की शाम स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पूछने पर नगर थानाध्यक्ष ने कहा इसकी शिकायत मिली थी। आरोपी युवक जो स्माइलपुर का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे जेल भेजा जाएगा।