हेलमेट नहीं पहनने की भारी चूक, सिर में आई गंभीर चोटें बक्सर खबर। मंगलवार की रात चौसा-धनसोई मार्ग पर चौसा रेलवे समपार और चौसा नहर के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन घायलों को चिंताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार युवक सड़क पर जा गिरे। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव निवासी सिंटू सिंह यादव 22 वर्ष अपने एक रिश्तेदार के साथ चौसा वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर इटाढ़ी के ही मुन्ना गुप्ता का बेटा चंदन गुप्ता 20 वर्ष अपने साथी अजीत के साथ कार्यक्रम से वापस लौट रहा था।
घटना के बाद राहगीरों ने घायल युवकों को सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिंटू, चंदन और अजीत की हालत गंभीर पाई और उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार सिंटू और चंदन को सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि अजीत को शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। यदि सभी युवक हेलमेट पहने होते, तो सिर की चोट से बचा जा सकता था। यह घटना एक बार फिर बताती है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कितनी भारी पड़ सकती है।