उम्मेदपुर वाली मां काली का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया 

0
141

हरिकिर्तन और जयकारा से गूंज उठा शिवपुरी मोहल्ला                                      बक्सर खबर। शनिवार को छोटकी सारीमपुर स्थित शिवपुरी मोहल्ला में उम्मेदपुर वाली मां काली का वार्षिक महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मां की सेविका सुनीता देवी ने पूरे श्रद्धा भाव से मां काली की भव्य पूजा-अर्चना की। इस मौके पर जिले भर से श्रद्धालु उमड़ पड़े और माहौल भक्तिमय हो गया।वार्षिकोत्सव के तहत शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड हरिकिर्तन आयोजित किया गया, जो अगले दिन पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।

भक्तों ने मां के जयकारे लगाए, भजन-कीर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया। इस पावन अवसर पर वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ सुधीर सिन्हा, गुरु लाल, सतीश सिन्हा, सुजीत सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, अंजनी लाल, आदित्य कुमार, मीना देवी, मोना श्रीवास्तव, विशु, बैजन्ती देवी, मनी कुमारी, पवन सिन्हा, शिवम्, अंशू, शिवानी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here