सैकड़ों भक्तों ने श्रीराम के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प बक्सर खबर। शहर के मुसाफिरगंज स्थित श्री राधा द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर नगर परिषद कार्यालय के समीप एक मैरिज हॉल में भगवान श्रीराम का सवा क्विंटल दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से भव्य महाभिषेक किया गया। मंदिर अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु ने भगवान राम के जीवन आदर्शों और अभिषेक के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए श्रद्धालुओं को उनके चरित्र से जीवन में प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस धार्मिक कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धा व भक्ति भाव से भगवान श्रीराम का अभिषेक किया।
कार्यक्रम में भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भक्ति भाव से महाअभिषेक में शामिल हुए। मंदिर अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु ने भगवान के अभिषेक का महत्व बताते हुए कहा कि “यह केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं बल्कि हृदय की पवित्रता और आत्मिक शुद्धि का माध्यम है। भगवान की कृपा प्राप्त करने, जीवन में सफलता, यश, और मानसिक-शारीरिक शांति हेतु यह विशेष रूप से फलदायी है।” उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार श्रीराम ने अपने माता-पिता के आदेशों का पालन किया, वैसे ही प्रत्येक संतान को भी अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “राजा का राष्ट्र के प्रति, पति का पत्नी के प्रति और भाई का भाई के प्रति जो कर्तव्य और आचरण होना चाहिए, वह श्रीराम के जीवन से सीखा जा सकता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि “जिस दिन भारतवासी भगवान श्रीराम का केवल अनुकरण नहीं, बल्कि अनुसरण करना शुरू करेंगे, उसी दिन से भारत ‘रामराज्य’ की ओर अग्रसर होगा और एक दिन रामराज्य की स्थापना संभव होगी।” इस अवसर पर मुकुंद सनातन प्रभु, विनय प्रभु, मनोज प्रभु, ओमकार प्रभु, राज प्रभु, अंकित प्रभु, आदित्य प्रभु, सेवा स्वयंभू प्रभु, आशुतोष प्रभु, वेंकटेश प्रभु, आयुष, धनजी, रितेश, ओमजी, लवकुश, किशन, गुड़िया देवी, तारा देवी, कनक देवी, प्रियांशी, सरस्वती, स्वीकृति आदि शामिल थे।



































































































