-सड़क किनारे जहां-तहां खड़े वाहनों को टांगने की शुरू होगी कवायद
बक्सर खबर। शहर में आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन बार-बार कवायद कर रहा है। लेकिन, जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों वालों की वजह से परेशानी कम नहीं हो रही है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए गुरुवार को सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई। जिसमें सदर डीएसपी धीरज कुमार, ट्रैफिक डीएसपी रजिया सुल्तान व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। यह तय हुआ कि अब जहां-तहां वाहन खड़े करने वालों की गाड़ी ट्रैफिक पुलिस टांग ले जाएगी। इसके लिए जल्द ही छोटा क्रेन मंगाया जा रहा है। लेकिन, कुछ जगह पर पार्किंग का इंतजाम भी होना चाहिए। इस विषय पर नगर परिषद से चर्चा हुई।
शहर में चार जगह फिलहाल अस्थाई तौर पर यह प्रयोग होगा। साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही गई। चर्चा यह भी हुई कि बड़ी नहर पर ज्योति चौक से लेकर सिंडिकेट तक अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है। उसे भी हटाने की सहमति बनी। फिलहाल ट्रैफिक को दुरुस्त करने और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की रूपरेखा तैयार हुई। जिसे ट्रैफिक थाना अमली जामा पहनाएगा। ट्रैफिक इंचार्ज को यह निर्देश दिया गया कि वे ई रिक्शा चलाने वालों के संघ से वार्ता कर 30 जून तक उनके रुट का निर्धारण कर लें। इनकी वजह से भी आवागमन बाधित हो रहा है। बैठक समाप्ति के उपरांत कार्रवाई का प्रतिवेदन जिलाधिकारी कार्यालय को भी सूचनार्थ भेजा गया है।



































































































