-रात के औचक निरीक्षण में खुल कलई, सभी को चेतावनी जारी
बक्सर खबर। रात के वक्त पुलिस वाले ड्यूटी में लापरवाही न बरतें। इसके लिए एसपी समय-समय पर थानों का औचक निरीक्षण करते रहते हैं। लेकिन, मंगलवार की रात एसपी मनीष कुमार की जांच में लापरवाही सामने आ गई। आधी रात के वक्त अचानक वे डुमरांव पहुंच गए। उन्हें रास्ते में एक जगह डुमरांव थाने की पुलिस जीप मिल गई।
ड्यूटी पर तैनात दरोगा बंका चौधरी उसी में ऊँघ रहे थे। कप्तान वहां से थाने पहुंचे। अन्य मातहतों को चेतावनी दी और उक्त दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। हालांकि यह जानकारी आज गुरुवार को मीडिया के सामने आई। बातचीत के दौरान पता चला मंगलवार को एसपी ने मुफस्सिल, नगर, इटाढ़ी, औद्योगिक थाने का भी निरीक्षण किया था। हालांकि इन थानों में कहीं कोई गड़बड़ी स्पष्ट नहीं हुई।
































































































