– 40 सिक्योरिटी गार्ड की होनी है नियुक्ति
बक्सर खबर। श्रम भवन में 12 अक्टूबर को रोजगार मेला लगेगा। यह जानकारी जिला नियोजन कार्यालय ने दी है। सूचना के अनुसार चरित्रवन के आई टी आई परिसर में स्थित श्रम भवन में यह मेला लगना है। इसमें राजराय सिक्योरिटी कंपनी कुल 40 युवाओं का चयन करेगी। जिन्हें 12500 रुपये तक मानदेय मिलेगा।
दसवीं से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। चयनित लोगों को कोलकाता में कार्य करना होगा। सूचना के अनुसार इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र जैसे मैट्रिक तथा इंटर का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर उपस्थित हो सकते हैं। सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक शिविर का संचालन होगा।

































































































