-राज्य सरकार को बर्खास्त करने की उठ रही मांग
बक्सर खबर। मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में बुधवार की शाम डुमरांव में मशाल जुलूस निकाला गया। छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत ओझा ने किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह नारी शक्ति का वहा अपमान हुआ है।
उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। ऐसे में आरएसएस व बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी शर्मनाक है। मणिपुर में महिलाओं के साथ जो अमानवीय घटना घटित हुई है। वह भारत माता के माथे पर कलंक है। मशाल जुलूस में लकी ओझा, अंकित ओझा, मनीष सिंह, रंजन ओझा, ईशान त्रिवेदी आदि शामिल हुए। प्रदर्शन डीके कॉलेज से प्रारंभ हुआ और नगर भ्रमण के उपरांत समाप्त हो गया।





























































































