– डीएम ने कहा कोचिंग के क्रेज दौर में गरिमा की उपलब्धि छात्राओं के लिए प्रेरणा
बक्सर खबर। बक्सर की दो बेटियों ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें देश के सेकेंड टॉपर रही गरिमा लोहिया व 374 वां रैंक लाने वाली दीक्षा राय शामिल हैं। इन दोनों को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया था। उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों से जिलाधिकारी मिले और लंबी बातचीत की। गरिमा के शहर के बंगला घाट की रहने वाली हैं। दीक्षा राय सदर प्रखंड के अर्जुनपुर गांव की।

जिलाधिकारी ने कहा मैं उम्मीद करता हूं जिस तरह गरिमा ने घर पर रहकर तैयारी कर बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। उसी तरह अन्य बच्चे भी परिश्रम से सफलता अर्जित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा जिस प्रकार कोचिंग का क्रेज बना हुआ है। ऐसे माहौल में बहुत से बच्चे मेंटल प्रेशर में आ जाते हैं। कुछ गलत कदम भी उठा लेते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए। गरिमा का उदाहरण सेल्फ स्टडी करने वालों के लिए प्रेरणादायक है। वहीं गरिमा और दीक्षा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि संसाधन का अभाव आपको प्रभावित नहीं कर सकता। सिर्फ जरूरत है लगन की।
































































































